रांची: झारखंड के तीन अलग-अलग जिले में बीते दिन हुए ज्वेलरी दुकान लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. यह खुलासा तीन अपराधी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. दरअसल, यह तीनों ज्वेलरी दुकान लूट की घटना एक ही गिरोह के अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कामेश, गोल्डन और एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संयुक्त कार्रवाई में रांची, गुमला और पलामू पुलिस की टीम शामिल थी.

किन-किन मामलों में हुई इन अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने तीन अपराधियों को लूटकांड मामले में गिरफ्तार किया है. पहला मामला 13 जून को रांची के पंडरा थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी ज्वेलरी नामक दुकान में 70 लाख की लूट का मामला है. जबकि, दूसरा मामला 30 जुलाई को गुमला में कनक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट का प्रयास व मालिक को गोली मारा था. इसके अलावा गढ़वा और पलामू जिला में भी ज्वेलरी दुकान में लूट का मामला है.

Share.
Exit mobile version