रांची: आगामी 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक मोराबादी मैदान में जेसोवा दिवाली मेला का आयोजन होने जा रहा है. आइएएस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसोवा की प्रेसिडेंट श्रीमती ख्यांगते ने बताया कि झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला मोराबादी मैदान में लगेगा. सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. इस मेले को लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच देना है, जहां वह अपने उत्पादों को प्रदर्शन कर सकें. दिवाली मेला हर साल एसोसिएशन की ओर से लगाया जाता है. पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से स्टाल आ रहे हैं. मैसूर, जयपुर, कश्मीर, नागपुर, सिलीगुड़ी, भागलपुर जैसे कई शहरों के हैंडलूम वर्क के स्टाल लगाए जाएंगे और बड़ी संख्या में बुनकर भी भाग लेंगे और अपने हुनर से सबको परिचित कराएंगे. मेले में नाबार्ड और झारक्राफ्ट के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. दिवाली मेले में फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है जिसमें तरह तरह के करीब 100 व्यंजनों का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. रात्रि में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गिरजा देवी की शिष्या इंडियन कल्चर प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगी. साथ ही झारखंड के पाइका, छऊ नृत्य एवं नागपुरी संगीत से जुड़े कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन की सचिव श्रीमती गायत्री सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमती दिव्या श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष श्रीमती यामिनी, दीप्ति जयराज, श्रीमती निक्की टोप्पो, श्रीमती जे रविकुमार, श्रीमती जेसिना सिद्दीकी, श्रीमती अपर्णा शर्मा, सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
23 से 27 अक्टूबर को मोराबादी में लगेगा जेसोवा दिवाली मेला, देशभर से लगेंगे स्टाल, मेले में दिखेगी झारखंड की संस्कृति
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous ArticlePrevious Post