Johar Live Desk : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2025 के पहले सत्र के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने JEE मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड 22, 23, और 24 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसका पालन करें.
NTA, जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों और विदेशों के 15 शहरों में आयोजित करेगा. परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Admit Card for JEE (Main) 2025 Session-1 (22, 23, 24 January 2025)’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- मांगी गई जानकारी जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
परीक्षा शेड्यूल और अन्य जानकारी
- पेपर 1 (B.E./B.Tech): यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगी. इसमें दो शिफ्ट होंगी. पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
- पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning): ये परीक्षाएं 30 जनवरी 2025 को केवल एक शिफ्ट में होंगी. समय: दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक.
Also Read : JHARKHAND के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी
Also Read : नहीं रहे ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अभिनेता अमन जायसवाल, हादसे में गई जान
Also Read : प्रगति यात्रा : CM नीतीश बेगूसराय को देंगे करोड़ों की सौगात
Also Read : निकाय चुनाव के लिए बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां : केशव महतो कमलेश
Also Read : आ’ग ने इस मंडी में मचाई भीषण तबाही, कई दुकानें खाक
Also Read: गाजा में युद्ध विराम को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू