बोकारो : जिले के सुदूरवर्ती इलाके मे बसे पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्र जेईई मेन्स 2024 में विशाल मेहता ने तीसरा स्थान लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है. वहीं अच्छे परिणाम लाने के कारण स्कूल के प्रबन्धन एवं शिक्षिक-शिक्षिकाएं भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है, क्योंकि इस विद्यालय में अध्ययन कर चुके तीन होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया है. विशाल मेहता ने 99.82%, बादल कुमार ने 98.06% और आकाश बनर्जी ने 93% अंक प्राप्त कर इस विद्यालय का तो मान बढ़ाया है. साथ ही अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का सर ऊंचा किया है. इतना ही नहीं विशाल मेहता झारखण्ड के तीसरे टॉपर बन अपना परचम लहराया है.
ज्ञातव्य हो कि विशाल मेहता और आकाश बनर्जी ने इस विद्यालय में वर्ग नर्सरी से ही तथा बादल कुमार वर्ग अष्टम से ही अध्ययन कर चुके हैं. विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की. वहीं प्राचार्य अमर प्रसाद ने इन छात्रों को उपलब्धि के लिए 2024 बधाई प्रेषित किया है तथा पूरे विद्यालय-परिवार की ओर से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
वहीं मंच का संचालन अभिषेक खान्ना ने की. इस मौके पर मुकेश कुमार, नितीश कुमार, आजाद कुमार, नीरा सहगल, प्रिया कुमार, रीना कुमारी, संजय चौपड़ा, किशोर कुमार प्रजापति, उज्वल कुमार, रुपेश कुमार, विकाश कुमार, अभिषेक गुप्ता, शर्मिला चौधरी, रानी कुमारी, मोमिता गौस्वामी, कुंती कुमार, किरण कुमारी, गुलशन खातून, सिंधु कुमारी, पिंकी कुमारी, सुनीता कुमारी, अंजुम आरा, आशा कुमारी, असलम परवेज, संजय कुमार ठाकुर, शिव प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : हेमंत सोरेन ईडी कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.