Johar live desk: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज किसी भी समय जेईई मेन के दूसरे सेशन का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस रिजल्ट को लेकर परीक्षा में शामिल हुए बच्चों की धड़कनें बढ़ गई हैं। बता दें कि आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को भी इसका इंतजार है क्योंकि जेईई मेन का कटऑफ ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का रास्ता तय करेगा। जानकारी दे दें कि दूसरे सेशन में 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल हुए थे।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
एनटीए सेशन 1 और सेशन 2 दोनों के नंबर्स को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा, जिसमें जनवरी और अप्रैल दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार के नाम होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर अपना स्कोर और जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ भी चेक कर सकेंगे।
कितनी जा सकती है कटऑफ
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आईआईटी के पूर्व छात्र और विद्यामंदिर क्लास के को-फाउंडर संदीप मेहता ने कटऑफ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन के कटऑफ परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस तय करेंगे। अगर हाल ही
के ट्रेंड्स को देखें तो इस साल जनरल कैटेगरी केलिए कटऑफ 93 से 95 पर्सेंटाइल, जो करीबन 300 में से 85 से 90 अंकों के बराबर है। ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ये कटऑफ थोड़ा कम करीबन 91 से 93 फीसदी होने की संभावना है, जिसमें स्कोर 80-85 नंबर के आसपास होगा।
वही, एससी कैटेगरी के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल 82 से 86 और एसटी के लिए 73 से 80 पर्सेंटाइल रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि इन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 से 65 नंबर हासिल करने की जरूरत होगी। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 40 से 45 पर्सेंटाइल रह सकती है।इसके अलावा यानी कटऑफ के अलावा, छात्रों को कक्षा 12वीं के फाइनल परीक्षा में भी अच्छे नंबर लाने पर ही आईआईटी एंट्रेंस में बैठने को मिलेगा। जनरल और ओबीसी छात्रों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी, और एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 65 फीसदी नंबर लाने ही होंगे।