पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की अगुवाई जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल और महिला जिला अध्यक्ष मुन्नी टुडू ने की, जिन्होंने आदिवासी बहुल इलाकों और पंचायतों में जाकर लोगों से समर्थन मांगा. बता दें कि गौतम मंडल और मुन्नी टुडू के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्रीय पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं और बाबूधन मुर्मू के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.

जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि इस बार भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के नेतृत्व में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई लहर आएगी. गौतम मंडल ने आगे कहा, “लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीते सालों में विकास के नाम पर कोई खास काम नहीं हुआ. लोगों को बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा में भारी समस्याएं हैं. यहां की जनता अब जाग चुकी है और वे परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति को नकार कर विकास के लिए मतदान करेंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि बाबूधन मुर्मू एक ऐसे नेता हैं जिनकी छवि पूरे जिले में साफ और विश्वसनीय है. उन्होंने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की है और अब वह लिट्टीपाड़ा विधानसभा से जनता की सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में हैं. बाबूधन मुर्मू के बारे में गौतम मंडल ने कहा, “बाबूधन मुर्मू सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और उनका विजयी होना इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है.” गौतम मंडल ने यह भी दावा किया कि इस बार लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के समर्थन से एक मजबूत सरकार बनेगी, जो क्षेत्र में विकास की गारंटी प्रदान करेगी.

उन्होंने यह भी कहा, “झारखंड में एनडीए सरकार बनेगी और लिट्टीपाड़ा में भी कमल खिलेगा. अब समय आ गया है कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा की जाए, और इस दिशा में बाबूधन मुर्मू के नेतृत्व में ठोस कदम उठाए जाएंगे.” जनसंपर्क अभियान के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस बार 13 नवंबर को मतदान करते समय कमल के फूल पर बटन दबाएं, ताकि लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में विकास की एक नई शुरुआत हो सके.

Share.
Exit mobile version