रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जदयू का चुनाव चिन्ह बदल गया है. अब पार्टी गैस सिलेंडर के चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरेगी. भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड जदयू को यह नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, यह निर्णय झारखंड में जदयू के पूर्व चुनाव चिन्ह, ट्रैक्टर चलाता किसान, के स्थान पर लिया गया है. प्रदेश जदयू महासचिव संतोष सोनी ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह के आधार पर पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. संतोष सोनी ने कहा, “हालांकि, इस निर्णय से हमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन हम इसे दूर करने में सफल होंगे और मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.” पार्टी अपने नए चिन्ह के साथ चुनावी रणनीति तैयार कर रही है

Share.
Exit mobile version