Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार का जन्मदिन पर पटना जंक्शन के पास स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में JDU कार्यकर्ताओं की तरफ से विशेष आयोजन किया गया. JDU कार्यकर्ताओं ने 75 किलो का लड्डू चढ़ाया. वहीं 75 कबूतरों को उड़ाया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मंदिर में मौजूद रहे.
20 साल में बिहार काफी आगे हो गया है
अशोक चौधरी ने कहा कि CM नीतीश ने बिहार को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई. 20 साल में बिहार को वो काफी आगे ले गए. उन्होंने बजट सत्र में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पुरानी सरकार पर निशाना साधा और नीतीश सरकार के कामों की तारीफ की. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थित, बजट, मूलभूत संरचनाएं मजबूत हुई है. हर तरह से CM नीतीश ने प्रदेश को मजबूती दी है.
जातीय गणना का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग कम आमदनी में हैं उनको आर्थिक रूप से सबल किया जा रहा है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों की रूची इधर बढ़ी है. साथ ही CM नीतीश के दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि ये दिन और अगला पांच साल काफी महत्वपूर्ण है.
Also Read : CM नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन पर PM मोदी और CM हेमंत सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
Also Read :बालू माफियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर… जानें कहां
Also Read : बिहार के छपरा में डबल म’र्डर से हड़कंप, दो लड़कों को किया छलनी
Also Read : IND vs NZ : कल ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला, रोहित की चोट पर नया अपडेट