JoharLive Desk
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यू) ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ने की आज यहां घोषणा की ।
जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार और अरुणाचल प्रदेश में पार्टी बेहतर स्थिति में है और वह झारखंड तथा दिल्ली में अपने संगठन का विस्तार कर विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है जिससे उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के स्वतंत्र रुप से चुनाव लड़ने के फैसले को भारतीय जनता पार्टी के साथ टकराव कहना ठीक नहीं होगा ।
पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी , पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह और पवन वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय परिषद ने सर्वसम्मति से श्री कुमार को तीन वर्षो के लिए अध्यक्ष चुने जाने का अनुमोदन कर दिया ।
उन्होंने कहा कि लोहिया और जेपी की विरासत कमजोर और धूमिल भी हुयी है । ये नेता भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ थे । अन्य पार्टियां जो लोहिया और जेपी के सच्चे उत्तराधिकारी होने का दावा करते हैं उनके नेता भ्रष्टाचार और परिवारवाद में शामिल हैं । ऐसी स्थिति में श्री कुमार सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं जिनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है और वहां भ्रष्टाचार नहीं है ।