Joharlive Team

रांची: झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर कहा कि बिहार में जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। झारखंड में उसी तर्ज पर दुमका सीट जेडीयू को दिया जाए। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीजेपी और जेएमएम मुद्रा पर चुनाव लड़ती है, जबकि हमारी पहचान मुद्दों की है। आदिवासियों के मुद्दों की।

जेडीयू ने एनडीए का हवाला देते हुए दुमका सीट बीजेपी से मांगा। जेडीयू प्रदेश अध्य्क्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि दुमका शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का गढ़ रहा है, इसलिए बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लुइस मरांडी को लेकर उनकी पार्टी संगठन और नेता बहुत आशंकित है। ऐसे अवस्था में बीजेपी को दिया सुझाव, दुमका सीट जेडीयू को दे दिया जाए। यहां से मैं चुनाव लड़ता हूं तो जीत जाऊंगा।

जेडीयू ने बीजेपी से दुमका सीट मांगा तो झारखंड बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पूछा झारखंड में जेडीयू के कोई अस्तित्व है क्या? सालखन मुर्मू कब तक जेडीयू में रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। वो खुद चुनाव लड़ लें समझ आ जाएगा उनको कितना वोट आता है। बिहार में जेडीयू है इसी लिए बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।

वही, जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भटाचार्य ने कहा कि सालखन मुर्मू के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजनीति ज्यादा सटीक है। दुमका नहीं ये बहुत छोटा स्तर हो जाएगा। प्रदेश की राजनीति से तो पहले ही वो ऊपर उठ चुके हैं। साथ ही सलाह दिया कि अमेरिका में निर्वाचन होने वाला है वहां ट्राई करें। यूएनओ में किसी पद के लिए प्रयास करें।

कांग्रेस नेता राजीव रंजन ने भी पलटवार करते हुए कहा, ये तो एनडीए के गठबंधन का मामला है, लेकिन पिछले चुनाव में उनके गठबंधन के साथी ने नूरा-कुश्ती कर जनता को गुमराह किया था। इसी दिशा में जेडीयू भी काम कर रही है।

Share.
Exit mobile version