पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस बार जदयू ने कई पुराने नामों के साथ नए नाम को भी मौका दिया है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पार्टी ने मुंगेर से प्रत्याशी बनाया है. शिवहर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सीवान सीट से विजय लक्ष्मी चुनावी मैदान में होंगी. गोपालगंज से डॉ आलोक सुमन उम्मीदवार बनाए गए हैं.
देखिए लिस्ट
- मुंगेर-ललन सिंह
- शिवहर-लवली आनंद
- मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
- वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
- पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
- सुपौल-दिलेश्वर कामत
- जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
- बांका-गिरधारी यादव
- सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
- सीवान- विजय लक्ष्मी
- नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
- गोपालगंज- डॉ आलोक सुमन
- किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
- कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
- गोपालगंज- आलोक सुमन
- भागलपुर-अजय मंडल
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
आप सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि अपना बहुमूल्य मत एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को ही दें। #NDA #JDU #LokSabhaElections #CandidateList pic.twitter.com/3OyTRlsFnA
— Janata Dal (United) (@Jduonline) March 24, 2024
ये भी पढ़ें:ED की हिरासत से CM केजरीवाल का पहला आदेश, जल मंत्रालय के लिए नोट जारी
ये भी पढ़ें:कलवार वैश्य जागृति मंच के होली मिलन समारोह में खूब उड़े रंग-गुलाल, जमकर हुई मस्ती
ये भी पढ़ें:भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को यात्रा के लिए दिया धन्यवाद, कहा- वादा पूरा करना मोदी की गारंटी