गोपालपुर : बिहार के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने इंडी गठबंधन पर नीतीश कुमार की भूमिका पर बात करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षस का रूप बताते हुए कहा कि वह किसी को भी डकार सकते हैं. दरअसल मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा. उनको इंडी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. नहीं तो भाजपा जीत जाएगी. उन्होंने कहा, ‘अगर भाजपा जीती तो वो हिंदुस्तान को बर्बाद कर देगी. वो जो प्रधानमंत्री हैं, हम उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनका राक्षस का रूप है, किसी को भी डकार सकते हैं, ये अटल जी आडवाणी जी नहीं हैं न भाई’.
‘नीतीश के नेतृत्व में एक होगा अतिपिछड़ा वर्ग’
इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राक्षस रूप हैं किसी को भी डकार सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ा वर्ग एक होगा और वो प्रधानमंत्री बन जाएंगे. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें, ये घोषणा हो, तब देश की कायापलट हो जाएगी. अगर इंडी गठबंधन नीतीश कुमार को नेता नहीं मानेगा तो भाजपा के सामने नहीं टिकेगा.
‘नीतीश कुमार को बच्चा-बच्चा जानता है’
उन्होंने कहा है कि अगर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं बनाया गया तो आगे महागठबंधन नहीं चलने वाला है. वहीं उन्होंने कहा इंडी गठबंधन में कोई और नेता लोकप्रिय नहीं है. वह ऐसे नेता हैं कि जिन्हें बच्चा बच्चा जानता है. नीतीश कुमार को ही इंडी गठबंधन में प्रधामंत्री पद का दावेदार घोषित करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अनगड़ा के जंगल में टीएसपीसी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना