नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में एनडीए को जनादेश मिलने के बाद अब केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है. इसलिए इस बार सबकी नजरें बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर है. एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा है सरकार तो बनेगी ही. उधर विपक्ष के दावों और संभावनाओं पर दो टूक जवाब देकर जदयू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के साथ जाने की संभावना पर कहा कि अब इसकी कोई संभावना नहीं है. वो समय अब बीत चुका है. वो कारण अभी भी मौजूद हैं जिसकी वजह से हम वापस आए थे. इसलिए वापस वहां जाने का कोई सवाल ही नहीं है.
बिना शर्त समर्थन देगी जदयू
केसी त्यागी ने कहा कि अगर मल्लिकार्जुन खड़े और कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया होता तो हम आज यहां नहीं आए होते. उनकी तंगदिली और गलत व्यवहार से ही हम यहां आए. जदयू ने साफ कर दिया है कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया है. भाजपा को हमारा समर्थन बिना किसी शर्त के है. हमारी इच्छा जरूर है कि बिहार के जनता के हित में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. केसी त्यागी ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 का जादुई आंकड़ा चाहिए. जो ना कांग्रेस के पास है ना ही इंडी गठबंधन के पास.