धनबाद: जिले के गांधी सेवा सदन में शुक्रवार 1 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की 73वीं जन्मदिन नीतीश कुमार मंच एवं जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले हर एक साल की तरह इस साल भी केक काटकर और लोगों को मिठाई खिलाकर मनाया गया. कार्यक्रम में मौजूद जदयू पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार की 73वीं जन्मदिन के उपलक्ष में उनकी लंबी उम्र के लिए पार्टी के सभी लोगों ने कामना की. मीडिया बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन पर उन्हे ज्ञापन सौंप कर नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने का आग्रह किया. उनके जन्मदिन के उपलक्ष में पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नीतीश की लंबी उम्र की कामना की है.
ये भी पढ़ें:नॉन इंटरलॉकिंग और डेवलपमेंट वर्क के कारण ट्रेनें प्रभावित, 4 रद्द, कई का रूट बदला
ये भी पढ़ें:बस और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें:RJD को एक और झटका, विधायक भरत बिंद एनडीए में शामिल
ये भी पढ़ें:मीटिंग के लिए निकले थे गृहमंत्री अमित शाह, CAA नंबर प्लेट की कार पर बैठे दिखे, तस्वीर वायरल