धनबाद: जनता दल यूनाइटेड पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद परिसदन में की गई. जिसकी अध्यक्षता पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राम ईश्वर यादव ने किया तथा इस बैठक में मुख्य अतिथि पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव उपस्थित थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड पिछड़ा वर्ग को लेकर हमेशा आगे बढ़कर काम किये है और गत दिनों बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार में 75% आरक्षण लागु किये है उसका हम स्वागत करते हैं. खासकर पिछड़ा वर्गों के लोगों के लिए जो काम कर रहे हैं वह काबिले तारिफ है.
उन्होंने कहा कि पूर देश में आज तक कोई प्रदेश इतना आरक्षण लागु नहीं किया है. बिहार में जो महागठबंधन की सरकार चल रही है, उन्होनें जो बिहार में जातिय जनगणाना कराकर पुरे देश में मिशाल पेश किया है. क्योंकि जिसका जितना भागेदारी उतना उसका हिस्सेदारी होगी. बिहार में जो आरक्षण के तहत एक लाख पच्चीस हजार शिक्षकों कि बहाली हुई है, उसका भी हम स्वागत करते हैं. बिहार में नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव की सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर ला दिया इससे भाजपा पूरी तरह घबरा गई है और ईडी ,सीबीआई का भय दिखाकर डराना चाहती है. इसमें वो कभी सफल नहीं होंगे.
इस बैठक मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, हाजी हसीब खां, प्रदेश सचिव राजू कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, कामेश्वर यादव, सकलदेव राय, नगर अध्यक्ष लाल दुबे, गप्पू सिंह, डॉ राजेश राम, दिलीप साहू, रंजीत यादव, शशि महतो, अनिल यादव, सूरज यादव आदि लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: अफीम को लेकर नया एक्शन प्लान, तस्कर अब नहीं बच सकेंगे पुलिस से