रांची: 5 महीने जेल में बिताने के बाद आज 28 जून को पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायालय ने नियमित जमानत दे दिया है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं का हुजूम उन्हें रिसिव करने पहुंची. जेल से निकलने के बाद मोराबादी स्थित दिशोम गुरुजी आवास में हेमंत सोरेन अपने माता पिता से मिले. इस दौरान झारखंड छात्र मोर्चा रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अमन तिवारी ने अपने छात्र मोर्चा पदाधिकारियों के साथ हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिला कर स्वागत किया.

अमन तिवारी ने कहा हेमंत सोरेन का जेल से बाहर आना हमारे लिए त्यौहार जैसा है. समस्त छात्र जगत में खुशी की लहर है. हेमंत सोरेन जी ने साबित किया है कि एक आदिवासी में सहने की कितनी क्षमता होती है. राष्ट्रीय स्तर पर उनकी छवि एक बड़े लीडर के रूप में उभरी है, जिसे इनकार नहीं किया जा सकता है. उक्त अवसर पर छात्र मोर्चा की ओर से सचिव असद फेराज, कोषाध्यक्ष राहुल मुंडा, उपाध्यक्ष भास्कर महतो, उपाध्यक्ष अतिकुर रहमान, संयुक्त सचिव कासिफ रजा, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ राजा इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version