रांचीः जेसीआई रांची ने 4 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में भूमि पूजन कर एक्सपो उत्सव 2023 की नींव रखी. भूमि पूजन जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने अपनी पत्नी ऋचा राजगढ़िया के साथ मिलकर किया. इस भूमि पूजन के बाद मोराबादी मैदान में टेंट, हैंगर एवं स्टॉल निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. इस बार यह एक्सपो 12 से 16 अक्टूबर के बीच मोरहाबादी मैदान में लग रहा है. रांचीवासियों के लिए एक नए अनुभव का केंद्र होगा. इस बार टेंट हैंगर और स्टाल्स में काफ़ी कुछ नया देखने को मिलेगा. हेंगर के अंदर लोगों के लिए चलने की जगह काफ़ी बड़ी कि जा रही है जिससे कि भीड़ में भी कोई दिक्कत नहीं आये.
300 से ज्यादा स्टॉल होगा
अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने बताया कि एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल लगा रहे हैं. इस वर्ष हम लोग बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क फनगोला एवं मिडनाइट कार्निवल लेकर आ रहे हैं. इसके साथ ही ऑटोजोन, होम डेकोर, रियल एस्टेट, फर्नीचर जोन, स्टार्टअप बाजार, लेडीज कॉर्नर, फूड कोर्ट व अन्य सभी तरह के स्टॉल लेकर आ रहे हैं.
हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
सचिव तरूण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हर वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं जैसे की मिसेज़ एक्सपो रांची, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, वॉइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, पेंटिंग कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, एक्सपो ढिंचक ढा जैसे इवेंट होंगे इसके साथ ही इस बार एक्सपो में लोगों को एंटरप्रेन्योरशिप पर मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा के द्वारा ट्रेनिंग कराया जाएगा. एक्सपो उत्सव 2023 के मुख्य संयोजक संजय जैन है एवं सहसंयोजक प्रतीक जैन, सनी केडिया व राहुल टिबड़ेवाल हैं. एक्सपो उत्सव 2023 के टाइटल स्पॉन्सर अदिति ओरो डेंटल केयर, शैलबाए डिवाइन, अनअकैडमी एवं एसोसिएट पार्टनर तेजस्विनी कंस्ट्रक्शन, फोटोन गैलेक्सी, बागला सिक्योरिटीज एंड ऑटोमेशन, अल्पाइन मैंगो टैंगो, कैफिनेटर्स, बालाजी नमकीन, एआरबी फोटोग्राफी एवं स्वर्ण भूमि बैंक्वेट है.
भूमि पूजन में इनकी रही उपस्थिति
आज की भूमि पूजन कार्यक्रम के संयोजक नवीन गाड़ोदिया थे. पूजन में बिना अग्रवाल, अमिता केडिया ,सचिव तरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक केडिया, विजय पटेल, आनंद धानुका, नारायण मुरारका, अभिनव मंत्री , राकेश जैन,व सदस्य सुशील केडिया, विनय मंत्री, पीयूष केडिया,रोबिन गुप्ता,निखिल अग्रवाल, देवेश जैन, रवि आनंद, अंकित अग्रवाल, आदित्य जालान , रौनक़ जैन व अन्य लोग मौजूद थे. यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई रांची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दिया.