रांची: रविवार को राँची के होटल काव्स में जेसीआई राँची ने 63वा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि राँची के सांसद श्री संजय सेठ जी थे एवं सभा के विशिष्ट अतिथि जेसीआई सेनेटर जगन्नाथदास, जोनल वाइस प्रेसिडेंट, जोन 3, जेसीआई इंडिया थे।
इस समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया ने अपनी नई युवा टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि श्री संजय सेठ जी ने जेसी अरविंद राजगढ़िया एवं उनकी नई टीम को बधाई दिए।
जेसी अरविंद राजगढ़िया ने जेसीआई राँची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में शपथ लेते हुए आने वाले वर्षों में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपना विजन बताया और अपनी टीम को कहा “ड्रीम बिग, डेयर डिफरेंटली, डिलीवर सक्सेसफुली”।
उनकी नई टीम इस प्रकार है :
सचिव- जेसी तरुण अग्रवाल
उपाध्यक्ष- जेसी देवेश जैन, जेसी निशांत मोदी, जेसी निखिल अग्रवाल, जेसी विक्रम चौधरी, जेसी पियूष केडिया, जेसी प्रतीक जैन
कोषाध्यक्ष- जेसी अभिषेक जैन
संयुक्त सचिव- जेसी रवि आनंद
प्रवक्ता-जेसी प्रवीण अग्रवाल
निर्देशक- जेसी आदित्य जालान, जेसी अंकित जैन,जेसी अंकित अग्रवाल, जेसी अंकित मंत्री, जेसी अंकित मोदी, जेसी अविकल मस्करा, जेसी चंद्रेश बाजाज, जेसी कौशल मुरारका, जेसी मोहित बागला, जेसी नटवर बाजोरिया, जेसी निखिल मोदी, जेसी मयंक अग्रवाल, जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसी राहुल टिबरेवाल, जेसी रौनक टेकरीवाल, जेसी रिषभ जैन, जेसी रिषभ सिंघानिया, जेसी साकेत अग्रवाल, जेसी संकेत सरावगी, जेसी सौरव जालान, जेसी शुभम बुधिया एवं जेसी सनी केडिया।
मंच का संचालन जेसी ऋषभ जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन जेसी अनंत जैन के देखरेख में जेसी साकेत अग्रवाल, जेसी संदीप खेमका, जेसी ऋषभ जैन के द्वारा सफलतापूर्वक हुआ, इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं राँची के सभी जाने-माने संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।