रांची : JBVNL बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिये सब स्टेशन, फीडर स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करेगा. निगम को ओर से सबस्टेशन, फीडर और लोकल डिस्ट्रब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में मीटर जल्द लगाया जायेगा. मीटर के जरिये निगम को यह पता चलेगा कि सब स्टेशन से किस फीडर के लिए कितनी बिजली की आपूर्ति हुई. मीटर के जरिये ही निगम बिजली आपूर्ति, खपत और पूर्व में हुए डिस्ट्रब्यूशन को ध्यान में रखते हुए आंकलन कर सकता है. फिलहाल, इसकी शुरूआत रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र से की जा रही है. निगम आकलन के अनुसार योजना में लगभग 95 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा.
सब स्टेशन्स और फीडरों में मीटर लगने से बिजली चोरी में लगाम मे साथ ही लोड की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. इससे त्यौहार सीजन या गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर के लोड का पता चल सकेगा, ताकि उसके लोड को बढ़ाया जा सके. मीटर के जरिये लोकल डिस्ट्रब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में कितनी बिजली दी गयी और उससे कितने कंज्यूमरों को बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसमें आने वाले गैप से यह पता लगाया जायेगा कि कितनी बिजली की आपूर्ति और खपत हो रही है, कितना लाइन लॉस हो रहा है और कितने बिजली की चोरी हो रही है.