रांची : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली टैरिफ में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. अगर यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तो राज्य में घरेलू बिजली की दर प्रति यूनिट 2.00 रुपए बढ़ जाएगी.
बिजली दर में कितना होगा इजाफा
अब तक झारखंड के शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 6.85 रुपए की दर से बिजली मिलती है, लेकिन प्रस्तावित बढ़ोतरी के बाद यह 8.85 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि जहां कुछ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर कोई भार नहीं पड़ता, वहीं अन्य उपभोक्ताओं पर यह बोझ बढ़ जाएगा.
कब तक होगा टैरिफ में बदलाव
JBVNL ने यह टैरिफ पिटीशन झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के पास दाखिल कर दी है. अब इस पर आयोग विचार करेगा और इसके बाद जून 2025 तक टैरिफ में बदलाव की घोषणा की जा सकती है.
Also Read: ट्रेन चढ़ने में मां की गई जान, ढाई साल का मासूम गंभीर