रामगढ़ : बरकाकाना के घुटुवा में झारखंडी भाषा खतिया संघर्ष समिति का कार्यकर्ता सम्मेलन और मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समिति के सुप्रीमो जयराम महतो मुख्य अतिथि और प्रधान महासचिव फरजान खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. जयराम महतो ने कहा कि कई उद्देश्य के साथ झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ था, लेकिन वे उद्येश्य और सपने आज तक पूरे नहीं हुए. दुर्भाग्य यह है कि झारखंड में आज तक स्थानीय नीति, उधोग नीति, नियोजन नीति,  विस्थापन नीति नही बन पाई.  उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और पार्टी के नियमों के बारे में जानकारी दी.

 

मिलन समारोह में झारखंड किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और समाजसेवी पंकज महतो, आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव कपिलदेव महतो, हाईकोर्ट के अधिवक्ता शिव प्रसाद महतो, ज्योति महतो तथा समेत कई लोगों ने समिति का दामन थामा. समिति में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि वे जयराम महतो के विचारधारा से प्रभावित होकर समिति में शामिल हो रहे हैं.

Share.
Exit mobile version