रांची : जयराम महतो की पार्टी झारखंडी भाषा संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े जयराम महतो ने रांची के ऑक्सीजन पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. जयराम ने कहा कि हमलोग 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे. इन 8 लोकसभा सीटों के अंदर 46 विधानसभा सीटें आती है. जाहिर तौर पर हम इन सभी 46 विधानसभा सीटों पर चुनाव तो लड़ेंगी ही. इसके साथ ही जमशेदपुर, खूंटी और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भी कुछ विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. कुल मिलाकर करीब 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है.

15 से 25 दिन में मिल जाएगा पार्टी का सिंबल

जयराम महतो ने कहा कि हम विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे. झारखंड के युवाओं और यहां के छात्रों की हताशा और निराशा हमारा मुख्य मुद्दा होगा. अगर हम सरकार में आते हैं तो फ्री एंड फेयर एग्जाम और नियमित प्रतियोगिता परीक्षाएं कराई जाएगी. परीक्षाओं में गड़बड़ी करने के मामले में बड़े से बड़े अधिकारी को भी बर्खास्त किया जाएगा. जयराम ने कहा कि पार्टी के सिंबल और अन्य कार्यों की जानकारी लेकर वे दिल्ली से लौटे हैं. उम्मीद है कि 15 से 25 दिन के अंदर जेबीकेएसएस को सिंबल मिल जाएगा.

सभी समुदाय ने दिया समर्थन

जेबीकेएसएस को कुर्मी वोटरों को छोड़कर अन्य समुदाय से वोट नहीं मिलने के सवाल पर जयराम महतो ने कहा कि यह सरासर गलत है. कहा कि मैंने गिरिडीह लोकसभा चुनाव में 347322 वोट हासिल किया. इसमें सिर्फ कुर्मी समुदाय के ही वोट शामिल नहीं हैं. उन विधानसभा क्षेत्रों और बूथों से भी हमें मतदाताओं का काफी वोट मिला है, जहां कुर्मी जाति की संख्या कम है.

Share.
Exit mobile version