रांची : जेबीकेएसएस के उम्मीदवार देवेन्द्र नाथ महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र गुपचुप तरीके से साड़ी पहनकर समाहरणालय पहुंचे थे. इस दौरान पहले से ही इंतजार कर पुलिस की नजर देवेन्द्र पर पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आज देवेंद्र नाथ महतो का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे लेकिन नामांकन से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: पलामू में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले आपके एक वोट की ताकत से पूरी दुनिया भारत को कर रही सलाम