रांची: राजधानी में रियल एस्टेट कंपनी जयश्री डेवलपर्स एंड बिल्डर्स ने आज अपने नये प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. रांची शहर के बीचों बीच के वीआईपी इलाक़े अरगोड़ा में इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है. आपको बता दें कि काफ़ी लंबे समय की सुस्ती और कोविड की मार के बाद अब धीरे-धीरे झारखंड में रियल एस्टेट कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं रांची की प्राकृतिक सुंदरता और यहां का वातावरण इस व्यवसाय को नई जान देता है. बिहार-झारखंड सहित पूरे देश के लोग यहां की जलवायु और वातावरण को पसंद करते हैं. यहीं कारण है कि रांची में कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनी अपने प्रोजेक्ट ला रही हैं. जयश्री डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के पार्टनर मनोज सिन्हा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत G+13 के 3 फेज का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें कुल 222 फ़्लैट्स होंगे. इन तीनों ब्लॉक्स में 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4 बीएचके फ़्लैट्स उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि फेज 1 को पूरा कर लिया गया है. इस प्रोजेक्ट में सारी सुविधाएं रहेंगी. बच्चों के खेलने के लिये पार्क एवं कम्युनिटी हॉल भी रहेंगे. इस अवसर पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जा रहा है. आज से अगले 15 दिनों तक बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को 4500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का ऑफर दिया जा रहा है.