Joharlive Team
लातेहार। लातेहार पुलिस की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को चकमा देकर कोविड सेंटर में इलाजरत जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार हो गया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई थी। जिसके बाद वापस जेल भेजा जाने लगा था, तो उसके सैंपल की जांच कराई गयी। जिसमें रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाया गया था। फिर शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आसपास के पूरे इलाके को सील करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। वहीं कोरोना संक्रमित कैदी के फरार होने से संक्रमण बढ़ने की संभावना उत्पन्न हो गई है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, उनसे बातचीत नहीं हो सका है।
- दो दिन पूर्व मंडल कारा की दीवार फांदकर भागे थे दो अपराधी
लातेहार मंडल कारा से 25 जुलाई को सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दो अपराधी भाग गए थे। जेल से भागने वालों में दिलशाद और विक्की नामक अपराधी थे। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए दिलशाद नामक अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफतार कर लिया था। मगर, हत्या व आर्म्स एक्ट का मुख्य आरोपी विक्की अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, पुलिस की टीम अपराधी की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।