रांची : क्यों गरीबों का साथी बना, बन गया है तो निभाना पड़ेगा…भजनों की धुन पर भक्तगण भाव विभोर हुए. अवसर था अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी उत्सव का. एकादशी को लेकर भक्त श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों जैसे गुलाब, जूही, बेला, मोगरा, गेंदा व तुलसी दल से मनभावन श्रृंगार किया गया. साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवं बजरंग बली का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. देर रात श्री श्याम देव के जयकारों के बीच भक्तों ने ज्योत में आहुति डाली और मंगलमय जीवन की कामना की. श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन शुरू हुआ. श्याम नाम मुख से बोल भाई काम आवेगो, अलबेली इनकी सरकार रटेजा श्याम प्यारे, श्याम तेरा साथ हमको दो जहां से प्यारा है, हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो…,
देर रात तक भजनों से भक्त प्रभु को रिझाते रहे. प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवा का भोग अर्पित किया गया. रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाड़िया, ज्ञानप्रकाश बागला, सुदर्शन चितलांगिया, अजय साबू, अरुण धानुका, जीतेश अग्रवाल एवम श्याम सुन्दर पोद्दार का विशेष सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय में ट्रक और ऑटो के भीषण टक्कर, 9 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Share.
Exit mobile version