Bokaro : बोकारो जिला बल के जवान संख्या-13 चंदन शांडिल्य की खून से लथपथ डेड बॉडी उसके ही घर के कमरे में मिली। जवान का घर बोकारो सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर 4A में है। वर्तमान में वह ADJ-4 के यहां तैनात था। जवान की मौत की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान की बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और तफ्तीश में जुट गयी।
मौके पर पहुंचे सिटी DSP आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि गोली जवान चंदन शांडिल्य की सर्विस पिस्टल से चली है। प्रथम दृश्ट्या मामला सुसाइड का लग रहा है। चंदन शांडिल्य अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। वारदात के वक्त उसके दोनों बच्चे स्कूल गये हुए थे। वहीं, पत्नी किसी काम से बाहर गयी हुई थी। पत्नी जब वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो पत्नी ने पड़ोस से एक अन्य जवान को बुलाया। उक्त जवान ने भी दरवाजा खटखटाया पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा कि चंदन खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोग जब तक दरवाजा तोड़ कर अंदर गये, तब तक जवान चंदन शांडिल्य की सांसों की डोर टूट चुकी थी। मौके पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर चार के थानेदार संजय कुमार ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू की।
Also Read : एक साथ चल बसे बाप-बेटी, बेटे का हुआ यह हाल… जानें
Also Read : “पहले वाला कुछ करता था जी…”, क्या बोल गये CM नीतीश कुमार… देखिये
Also Read : मंईयां सम्मान योजना के अवैध लाभार्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : LDM चौधरी
Also Read : वन बचाने वाले ही कर रहे हैं हेराफेरी, रेंजर ने पत्नी के नाम कराई 2 एकड़ जमीन