Joharlive Team
गिरिडीह। गुरुवार को जिला पुलिस लाइन में एक पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान का राजू एक्का बताया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि की है।
राजीव एक्का गिरिडीह-डुमरी रोड के पपरवातांड के न्यू पुलिस लाइन में एस 4 कार्टर में अपने परिवार के रहता था। राजीव के साथ उसकी पत्नी और मां भी रह रही थी। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि घटना से कुछ देर पहले राजीव की मां घर की सफाई कर रही थी।
इसी दौरान राजीव और उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद राजीव ने अपने कमरे में घुस कर कमरा बंद कर लिया. हालांकि पति पत्नी के बीच के विवाद की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हो पायी है। उधर काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पत्नी और मां ने मदद के हल्ला करना शुरू किया. सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे।