तेनुघाट: लगातार चौथे दिन भी रविवार 29.10.23 को सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में नई उमंग और नई जोश के साथ 64 स्काउटस, गाइडस , ट्रेनर्स एवं शिक्षक मार्गदर्शकों ने सामूहिक रूप से शारीरिक स्वास्थ्य हेतु वेडेन पावेल प्रदत बी पी 6 व्यायाम किया और प्रत्येक व्यायाम को कराने में बच्चों ने स्वयं अगुवाई की. इसके बाद टोली में बटे स्काउटस, गाइडस ने कैंप क्षेत्र में अलग-अलग जगहों की सफाई की. बच्चों ने अपने टोलियों में खड़े होकर अपनी दक्षता की जांच कराई जिसके लिए कुल 70 अंक रखी गई, जिसमें 52 अधिकतम अंक प्राप्त किए गए. लीडर आफ ट्रेनर विपिन कुमार ने बच्चों की कमियों को बतलाया और बच्चों ने अपनी कमियों की जानकारी प्राप्त की और सुधार किया. उसके बाद सभी टोलियों के बच्चों ने गजट और टेंट बनाया उसकी साज सज्जा की. जिसमें ट्रेसल, फ्लैग पाल, जूता स्टैंड, बर्तन स्टैंड, कपड़ा स्टैंड, मंकी ब्रिज एवं बिना लाठी और रस्सी के सहारे भी स्काउट गाइडों ने गजट बनाएं. इनको बनाने में स्काट, गाइडों ने शेयरलैस सिंग, स्क्वायरलेसिंग, वन राउंड टू हॉफ हिच, लेसिंग, फिगर ऑफ़ 8 लाशिंग का प्रयोग किया. टेंट और गजट का निरीक्षण करने हेतु मुख्य अतिथि अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहु का विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं लीडर ऑफ ट्रेन आरएस गुप्ता द्वारा स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया.

दीपक कुमार साहु ने पेट एवं गजट का निरीक्षण प्रारंभ किया गया. 9 टोलियों में बटे स्काउट एवं गाइड्स ने अपने-अपने टेंट के सामने पंक्तिबद्ध में खड़े होकर एवं सेल्यूट देकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया और अपना परिचय दिया. साथ ही टोली लीडर द्वारा टेंट एवं बजट की जानकारी दी. टोली डोली लीडर द्वारा सभी प्रकार के लाइसेंस की जानकारी दी गई जो उन्होंने गजक में प्रयोग किया था. वहीं मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट गाइड से पूछे गए सवाल पर उसका उत्तर दिया.   बच्चों ने दूरदर्शिता तथा प्रकृति प्रेमी होने का उदाहरण प्रस्तुत किया. निरीक्षण कार्य के पश्चात अतिथि समेत सभी बच्चे एवं मार्गदर्शक एमपी होल में जमा हुए. एम पी हाल में लिली बेक गाइड कैप्टन जवाहर नवोदय विद्यालय बोकारो के नेतृत्व में सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. लिली बेक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का परिचय दिया गया साथ ही बारी बारी से सभी ट्रेनर्स एवं मार्गदर्शकों का परिचय दिया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि दीपक कुमार द्वारा आशीर्वचन दिया गया. चुंकि मुख्य अतिथि महोदय जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा के पूर्व छात्र रहे हैं अतः उन्होंने अपना अनुभव के साथ बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की टिप्स प्रदान किए और बच्चों को शाबाशी दी. बच्चों ने अपने हौसले को बुलंद करते हुए उंचाई उड़ान भरने और लक्ष्य को हासिल करने की हामी भरी.

तत्पश्चात लीडर ऑफ ट्रेनर रामशंकर गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक उपचार का टेस्ट दिया, जिसमें सर के पट्टी, सीने की पट्टी, हाथ की पट्टी, पैर की पट्टी, बॉलर एंड कफ सीलिंग आर्म सेलिंग का टेस्ट दिया. तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम का लिखित परीक्षा ली गई. साथ ही प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक के पाठ्यक्रम से व्यक्तिगत मौखिक प्रश्न पूछे गए. बच्चों ने अपनी सम्पूर्ण तन मन लगाकर इस परीक्षा में शामिल हुए. उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, कोस्तुभ कृष, लीडर ऑफ ट्रेनर आर.एस. गुप्ता, विपिन कुमार स्टेट सचिव, सूरज कुमार, अधिवेश कुमार, अनुराग, पूजा, लिली बेक, अनिल टोप्पो, रामरेखा, सुषमा मिंज, सुधा,  सीमा जयसवाल, संजू, दिग्विजय कुमार, घनश्याम आदि प्रशिक्षु और मार्गदर्शक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:असंतुलित होकर गहरे नाले में जा गिरा कार, चालक की मौत

Share.
Exit mobile version