गिरिडीहः ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जावेद को गिरिडीह पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. रविवार को संभवतः जावेद को मीडिया के सामने लाया जाएगा.
बता दें कि 17 दिसंबर 2020 को रंजीत की हत्या उसके दोस्तों ने कर दी थी. इस हत्या से लोग काफी आक्रोश में थे और जावेद को गिरफ्तार करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा था.ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जावेद को गिरिडीह पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जावेद ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली. जावेद ने पुलिस को बताया है कि कैसे चंद रूपये की खातिर उसने अपने एक अन्य साथी मोकीम अंसारी के साथ मिलकर बेरहमी से रंजीत को पत्थर से कूच-कूच कर मार डाला. रविवार को जावेद अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अमित रेणू ने की.
पूछताछ में धोबीडीह निवासी जावेद ने बताया कि रंजीत के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी. उसने एक कमिटी से पैसा लिया था. रंजीत बार-बार पैसे के लिए तगादा करता था. वह इस तगादा से परेशान था. उसने यह बात अपने रिश्तेदार धोबीडीह निवासी मोकीम अंसारी को बतायी. इसके बाद रंजीत को रास्ते से हटाने का फैसल लिया गया. घटना के दिन 17 दिसंबर 2020 की शाम को उसने रंजीत को बुलाया. यहां-वहां की बात की इसके बाद पार्टी करने का निर्णय लिया गया. मोकीम भी साथ में था. बाद में मुर्गा बनाया गया. इसके बाद मुर्गा और बियर की बोतल लेकर वे लोग गुजियाडीह हवेली पहुंच गए.
यहां पर बियर के साथ मुर्गा खाया गया. चुंकि पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर ली गई थी ऐसे में हवेली में पहले से ही बड़ा सा पत्थर रखा गया था. जब रंजीत को नशा हो गया तो उसके सिर पर पत्थर से एक एक कर तीन बार वार किया गया. जब रंजीत ने दम तोड़ दिया तब दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले.
जावेद ने बताया कि बियर पीने के दौरान पहली दफा जब मोकीम ने पत्थर उठाया तब रंजीत को कुछ शक हो गया. उसने मोकीम से पूछा पत्थर क्यूं उठाया इसपर मोकीम ने कहा कि वह व्ययाम कर रहा है. रंजीत को इस बात पर विश्वास हो गया और वह फिर खाने पीने लगा तभी पीछे से उसके सिर पर वार कर दिया गया.