रांची : झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज 27 अक्टूबर से हो रहा है. मैच के रोमांच और आपके उल्लास में कोई खलल न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि कुछ बातों का खास ख्याल रखें. अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें, वर्ना आप परेशानी में पड़ सकते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी किये गये हैं. जिसे दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले सख्ती से पालन करना होगा.
स्टेडियम में पटाखा, गुब्बारे, छाता, सीटी ले जाने पर रोक
सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह की खुली व पैक्ड खाद्य सामग्री, बोतलबंद पानी, बैग टिफिन बॉक्स, शराब, लाइटर, माचिस, तम्बाकू, गुटखा, लाइसेंस शस्त्र, सिगरेट बीड़ी,म्यूजिक उपकरण ले जाना सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा.
ये सामग्रियां भी ले जाने पर रहेगी रोक
-किसी भी प्रकार का हथियार-लाठी-डंडा, पिस्टल आदि.
-किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर आदि.
-किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ-पान,सिगरेट, तम्बाकू, आदि.
-किसी भी प्रकार वा खाद्य पदार्थ, पानी का बोतल आदि.
-किसी भी प्रकार या वाद्ययंत्र आदि.
-दर्शकों हे अनुरोध है अपना व्यवहार संयमित रखेगें एवं खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करोगें.
-स्टेशियम दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद का दिया जाएगा. इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्कीन में मैच का लाइव प्रसारण देख सकेगें.
इसे भी पढ़ें: JWACT 2023 : भारत का पहला मुकाबला आज थाईलैंड से, BLUE TURF पर भिड़ेंगी टीमें