देवघर: अमृत भारत योजना के तहत जसीडीह रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम चल रहा है, जो 2026-27 तक पूरा होने की उम्मीद है. आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत योजना राशि का आवंटन पहले ही कर दिया गया है. निर्माण काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. स्टेशन में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. क्रु-लॉबी की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी. इसके लिए वातानुकूलित विश्राम गृह एक माह में बनकर तैयार हो जाएगा. उससे ट्रेन चालकों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जसीडीह स्टेशन रेलखंडों में ट्रैक की साफ-सफाई का डीआरएम ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल डिविजन अंतर्गत जसीडीह महत्वपूर्ण स्टेशन है. बाबाधाम के कारण यहां सालोंभर स्टेशन पर विशेष व्यक्तियों का आवागमन होते रहता है. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस अवसर पर सीनियर डीओएम पंकज यादव, सीनियर डीएनटू वंदना सिन्हा, सीनियर डीएमई अविनाश कुमार, डीईईजी संजीत कुमार समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे.

46 करोड़ से होगा मधुपुर स्टेशन का विकास

डीआरएम मधुपुर रेलवे स्टेशन भी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मधुपुर स्टेशन को विकसित करने के लिए 46 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. मधुपुर की उपयोगिता पहले से बढ़ी है. मधुपुर से कोडरमा लाइन चालू हो गया है. यहां से कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. बहुत जल्द गोड्डा-नई दिल्ली ट्रेन शुरू होगी, इसका नोटिफिकेशन हो गया है. आने वाले दिनों में ट्रेन की संख्या बढ़ने से गार्ड व ड्राइवर का लोड बढ़ेगा. वर्तमान में गार्ड व ड्राइवर के रहने का व्यवस्था बेहतर नहीं है. व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो, इसपर विचार किया जा रहा है. स्टेशन में सेफ्टी और सिक्योरिटी को दुरुस्त किया जा रहा है. इंटरलॉकिंग सिस्टम को और बेहतर किया गया है. मौके पर मंडल के कई उच्च अधिकारी समेत स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक, एईएन, आईओडब्लू, पीडब्लूआई, सीआईटी, स्वास्थ्य निरीक्षक कुमार अभिमन्यु समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version