टोक्यो: नया साल के पहले दिन जापान से बेहद चिंताजनक खबर आई है. सेंट्रल जापान में सोमवार को एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किया गया. 7.5 तीव्रता के इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. लोगों से तटीय इलाकों को जल्द से जल्द से छोड़ने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके राजधानी टोक्यो और कांटो शहर में महसूस किए गए. इस जोरदार भूकंप के झटके के बाद करीब 36,000 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है. वहीं मौसम विभाग द्वारा सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. आसंका जताई जा रही है कि नजदीक समंदर से 5 मीटर तक की लहरें आएंगी. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक आधे घंटे के अंदर जापान में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील
वहीं इशिकावा के वाजिमा बंदरगाह में 1.2 मीटर से अधिक बड़ी लहरें पहुंच गई है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह का कोई नुकसान होने की खबर नहीं आई है. मगर लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय क्षेत्रों को सुनामी की चेतावनी के बाद को जल्द से जल्द छोड़ने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है. जापान सरकार ने निर्देश देते हुए कहा कि लोग जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर चले जाए. सरकार ने आगे और भूकंप आने की चेतावनी जारी की है. भूकंप के आने से पूरे जापान में ट्रेन और मेट्रो के परिचालन को रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नये साल का तोहफा : घटी LPG गैस सिलेंडर की कीमत