नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए बनी झारखंड आर्म्स फोर्स 2 (जैप 2)का जवान अपराधी निकला। पुलिस ने जैप जवान समेत तीन बदमाशों को 5 अक्तूबर की दोपहर पकड़ा । जैप जवान समेत तीनों जवान तब पकड़े गए जब बरियातू में महिला से चेन छिनतई कर वह कार से भाग रहे थे। पकड़े गए बदमाशों में जैप 2 का निलंबित जवान विनय खत्री के अलावे अनूप उर्फ सोनू और विशाल कुमार शामिल है। विनय खत्री जैप-दो में चालक के पद पर पदस्थापित है, बीते कुछ माह पहले उसे काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। सभी आरोपी डोरंडा के भवानीपुर के रहने वाले हैं। ट्रैफिक पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, पुलिस के द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली इंसास व एके 47 की दो-दो गोलियां, छिनी हुई सोने की चेन व साढ़े नौ हजार रुपए नगदी बरामद किया है। खबर मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर, लालपुर इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह, बरियातू इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष बदमाशों ने चेन छिनतई करने की बात को स्वीकार भी किया।
सेल्समैन ने दी थी सूचना
अपराधियों को पकड़वाने में अमित नाम के सेल्समैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अमित ने बताया कि दोपहर में जेएच2एएच7838 नंबर की आल्टो कार आरोग्य भवन के पास आकर रूकी। कार में तीन लोग सवार थे। इसमें एक युवक कार से उतरा। युवक ने वहां से गुजर रही एक महिला के गले से सोने का चेन छिना, फिर दौड़ते हुए कार में बैठ गया। महिला बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रही थी। उनकी आवाज सुनने के बाद हम लोग कार का पीछा किए। बदमाश कार लेकर रांची कॉलेज की तरफ चले गए। इसके बाद वह एसएसपी आवास के मार्ग से कांके रोड की जाने लगे। तभी प्रत्यक्षदर्शियों ने एसएसपी आवास के पास तैनात आरक्षी राजीव रंजन कुमार को पूरी बात बतायी।
और पकड़े गए अपराधी
आरक्षी राजीव ने टेट्रा में तीनों बदमाशों का लोकेशन व कार का नंबर जारी किया। यह भी बताया गया कि कार सवार बदमाश कांके रोड या फिर न्यू मार्केट की तरफ जा सकते हैं। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस सर्तक हो गई। हॉट लिप्स चौक पर तैनात एएसआई सुरेश ठाकुर ने न्यू मार्केट की ओर कार को जाते देख इसकी सूचना ट्रेटा पर दी। खबर मिलने के बाद न्यू मार्केट चौक पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एसआइ रामप्रवेश सिंह, एएसआई मदन मिश्रा एवं आरक्षी रणधीर भारती, आरक्षी सपन यादव, आरक्षी कृपा सिंधु मण्डल, आरक्षी शिवनाथ यादव ने घेराबंदी की। न्यू मार्केट के पास पुलिसकर्मियों ने पहले ट्रैफिक को रोका। उसी जाम में कार भी फंस गई। पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को कार साइड करने को कहा। कार सवार कार छोड़कर भागने लगा। कुछ दूर खदेड़ कर पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को पकड़ा।
हथियार देखकर ट्रैफिक पुलिस के उड़े होश
कार जैप दो के जवान विनय खत्री चला रहा था। वह अपने पास एक बैग भी रखे हुए था। ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर के जवान जब बदमाशों को लेकर कोतवाली थाना आए। इंस्पेक्टर श्यमानंद मंडल ने बैग खोला। उसमें से दो लोडेड पिस्टल व गोलियां देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
खुखरी पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना
पुलिस ने आशंका जतायी है कि चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश खुखरी पेट्रोल पंप को लूटने का प्लान था। इसके लिए बदमाशों ने अपने पास दो लोडेड पिस्टल भी रखा था। पेट्रोल पंप की रेकी के लिए गुरुवार सुबह अपराधी वहां गए थे। रेकी करने गए बदमाशों ने वहां से दो हजार रुपए के नोट चेंज करवाया था। इसी दौरान कर्मचारियों की संख्या भी देखी। इसके बाद वे लोग निकले।
चार माह से निलंबित है जवान
जैप दो के टाटीसिवले में विनय खत्री चालक के पद पर पदस्थापित था। बिना अनुमति के वह छुट्टी में चला गया था। इसलिए उसे चार माह पहले उसे जैप-दो से निलंबित कर दिया गया था। पूछताछ के क्रम में खत्री ने पुलिस को बताया कि वह सुबह में जैप दो में हाजिरी बनाकर निकला था।
पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी कि आरोपी जवान विनय खत्री की बहन सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है। वहीं विशाल कुमार के पिता बीएमपी मुजफ्फरपुर से रिटायर हुए हैं। इसके अलावा अनूप उर्फ सोनू बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का भतीजा है। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। गिरफ्तार की खबर मिलने के बाद सभी आरोपी के परिजन कोतवाली थाना पहुंचे थे।
अधिवक्ता की कार लेकर दिया घटना को अंजाम
जिस कार से तीनों बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने उसे कार को जब्त कर लिया है। यह कार बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमर कुमार की है। अमर का भतीजा अनूप उसे लेकर अपने बदमाश दोस्तों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए निकला था।
ब्राउन शूगर व गांजा भी मिले
तलाशी के दौरान तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पुड़िया ब्राउन शूगर एवं गांजा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब पांच हजार रुपए की है। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि वे नशा करते हैं।