देवघर : डीएवी स्कूल मोड़ के समीप की जैप की बस ने तीन छात्रों को रौंद दिया है. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. वह नौवीं क्लास की छात्रा थी. वहीं अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, उनके सिर पर चोट लगी है. जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पीछे से आ रही जैप की बस ने मारा धक्का
जानकारी के अनुसार आज सुबह बड़ा बाजार निवासी राकेश कसेरा अपने स्टाफ के द्वारा घर के 3 बच्चो को स्कूल पहुंचाने के लिए स्कूटी से निकला था. 2 बच्चे को डीएवी स्कूल में छोड़ने के लिए रुका था, तभी पीछे से आ रही जैप की बस ने धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी सवार तीनो बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों बच्चो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉ ने 9वी कक्षा की छात्रा ऋषिका कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 अन्य बच्चो का इलाज किया रहा है.
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
इधर घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बस पर पथराव भी किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ पर पुलिस काबू नहीं कर पाई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा लोगो पर लाठियां बरसाई.
ड्राइवर पर की जाएगी कानूनी करवाई : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि स्कूल जा रही बच्चो को जैप की बस से धक्का लगने से मौत हो गयी है. जिसको लेकर बस ड्राइवर पर विधिवत कानूनी करवाई की जाएगी. वहीं बस के फिटनेस को लेकर उन्होंने बताया कि बस का फिटनेस और अन्य पेपर नही है, जिसका संज्ञान लिया गया है और सरकार से नई गाड़ी की मांग की जाएगी. इसके साथ कि पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: ईडी ऑफिस पहुंचे विनोद कुमार सिंह, वायरल व्हाट्सएप चैट को लेकर पूछताछ शुरू