रांची: केतारी बगान मोहल्ले में रेलवे क्रोसिंग के पास जाम की स्थिति और रेलवे ब्रिज बनाने की मांग को लेकर जन सेवा मंच ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें 1000 मोहल्ला वासियों ने रेलवे ब्रिज निर्माण के समर्थन में अपना हस्ताक्षर किया. केतारी बगान रोड नंबर 8 में मोहल्लेवासियों की एक बैठक हुई. जनसेवक मुनचुन राय ने कहा कि विगत कई सालों से मामला अधर में लटका हुआ है. इस क्षेत्र के 50 हज़ार की आबादी प्रत्येक दिन रेल गाड़ी के परिचालन के कारण फाटक पर घंटों जाम से परेशान रहती है. यहां जल्द से जल्द ब्रिज निर्माण कराने की जरूरत है. जब तक ब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता तब तक जन सेवा मंच का यह आंदोलन चलता रहेगा. कार्यक्रम का संचालन गौतम देब ने किया. आज के इस जन चौपाल में राकेश सिन्हा, अरविंद पटेल, विजय सिन्हा,निपेन बनर्जी,कामेश्वर सिंह,अखिलेश कुमार,शीला झा,सुमित मिश्रा,आकाश कुमार,सुनीता देवी,अजीत सिंह,रामानन्द गुप्ता,शंकर गुप्ता शामिल थे.

Share.
Exit mobile version