धनबाद (झरिया): जनता श्रमिक संघ सुदामडीह ईजे एरिया के क्षेत्रीय सचिव मुन्ना सिंह के नेतृत्व में आज मंगलवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्रिएशन क्लब के समीप जनता श्रमिक संघ मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह उपस्थित हुई. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा रागिनी सिंह का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. वहीं महिलाओं ने रागिनी सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पचास की संख्या में बीसीसीएल कर्मचारी एवं मजदूर ने कांग्रेस और मजदूर संगठन (बच्चा गुट) को त्याग कर रागिनी सिंह में अपनी आस्था व्यक्त कर जनता श्रमिक संघ एवं भाजपा में शामिल हुए. जहां रागिनी सिंह ने सभी उपस्थित कर्मी एवं मजदूर भाई बहनों को माला पहनाकर उनका संघ में स्वागत किया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी भाई बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ और आप सभी भाई बहनों को आश्वस्त करना चाहूंगी कि जनता श्रमिक संघ मजदूर हित में अपना योगदान देते आ रहा है. और आगे भी आप सबके साथ और सहयोग से कार्य करते रहेगा. मैं आप सभी भाई बहनों का संघ में सहृदय स्वागत करती हूं और आपको पूर्ण विश्वास दिलाती हूं कि मेरी जहां भी आवश्यकता पड़ेगी आप मुझे अपने साथ पाएंगे. जनता श्रमिक संघ परिवार के रुप में आप सभी के साथ सदैव खड़ी रहेंगी.
कार्यक्रम में जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव सतेंद्र कुमार सिंह, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार यादव, ममता सिंह समेत कई अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, सुनील दास, अवधेश यादव, सुरेश हेंब्रम, महेंद्र कुमार, कार्तिक रजवार, बबलू हांडी, दिलीप दुशाध, मोहम्मद तनवीर, रामपद्दो तुर्री, पार्वती भुइयां, मुन्नी देवी, फुलवा देवी, पुरनी देवी, राजाराम पासवान, पंकज दुबे, अभय सिंह, रविन्द्र यादव, कार्तिक पंडित, दिलीप मिस्त्री, अभिनव कुमार, पूनम देवी, अनुराधा यादव, मनोज कुमार बाउरी, शुभांकर बाउरी, गणेश कुमार राय, नैना देवी, माया देवी, सुलेखा देवी, खुशबू देवी, चंपा देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, बबलू बहादुर, बबलू हेंब्रम आदि मौजूद रहे.