बोकारो: जिला के बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के खास महल परियोजना में जनता मजदूर संघ ने 25 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. खास महल परियोजना के ओपन कास्ट माइंस में मजदूरों के मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दिया गया था. जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन में सुरक्षा की अनदेखी, सर्वे ऑफ मशीनों से काम लेना, पुरुष व महिला कामगारों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होना, हेल्थ कार्ड का नहीं होना,रिटायर्ड कर्मचारी को समय पर ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान नहीं होना मांगें शामिल है. वर्षों से मैन पावर नहीं होने के कारण प्रमोशन का लाभ नहीं मिलना. एक एक सप्ताह से लेकर दस दिनों तक पानी नहीं मिलना, बिजली की स्थिति काफी लचर होना सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया. वहीं मजदूरों ने धरना स्थल पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान धरना स्थल पर मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के सीसीएल रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों को कुचलने का काम कर रही है. मजदूरों के द्वारा कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल कर लेने के बावजूद उनकी सुविधाओं में लगातार कटौती करके प्रबंधन हठधर्मिता दिखा रहा है. वहीं खास महल के शाखा सचिव संतोष कुमार ने प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन अगर अपने कार्य शैली में सुधार नहीं लाती है तो उनके खिलाफ जांच भी करवाई जाएगी. इनका कहना था कि प्रबंधन पंद्रह दिनों के भीतर इन सभी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन होगा. धरना में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, बोकारो कोलियरी के शाखा सचिव चिंताराम, शिबू डे, अहमद हुसैन, संजय शर्मा, विनोद कुमार, भूलन सिंह, कमलेश प्रसाद, मनोज सिंह साहित अन्य कई सदस्य भी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version