बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविंदपुर फेस टू परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ असंगठित के द्वारा गोविंदपुर फेस टू खुली खदान में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी M/S RA माइनिंग से लिखित समझौते के तहत नियोजन की मांग को लेकर शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की गई. जिस दौरान धरना प्रदर्शन में बैठे यूनियन के जोनल सचिव ओम प्रकाश उर्फ टीनू सिंह, कथारा क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद, संघ के कथारा कोलियरी अध्यक्ष रामेश्वर गोप, शाखा सचिव दीपक वर्मा सहित मुख्य वक्ताओं के द्वारा सीसीएल प्रबंधन के वादा खिलाफी के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया और मांगे पूरी नहीं होने पर 14 मार्च से सीसीएल गोविंदपुर फेस टू क्षेत्र में चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी गई.
इस संबंध में संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद ने बताया कि सीसीएल गोविंदपुर फेस टू में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी में हमारे संघ द्वारा विस्थापित बेरोजगार युवाओं को नियोजन की मांग पर 20 फरवरी 2024 को जनता मजदूर संघ असंगठित, सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. जिसमें विस्थापित योग्य बेरोजगार युवाओं को 29 फरवरी 2024 को नियोजन देने की बात लिखित रूप से देकर आस्वस्त किया गया था. जिसके तहत पूर्व आयोजित चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया. लेकिन सीसीएल प्रबंधन अपने लिखित आश्वासन के तहत नियोजन देने में सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है. जिसके कारण आज तक एक भी बेरोजगार युवाओं को नियोजन नहीं दी गई है. जिसके कारण जनता मजदूर संघ आज शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से सीसीएल प्रबंधन को आगाह कर रहे हैं कि हमारी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो 14 मार्च 2024 से सीसीएल गोविंदपुर फेस टू का चक्का जाम किया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन के द्वारा 11 मार्च को बैठक की आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है