जामताड़ा: जिला के नारायणपुर निवासी मिथिलेश रजवार नामक युवक ने ड्रीम 11 पर रविवार रात्रि को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में 49 रुपए लगाकर एक करोड़ जीत लिया. मिथलेश ने ड्रीम 11 पर टीम बनाया और इस खेल में शामिल हो गए. मैच समाप्ति के बाद मिथिलेश रजवार को 834 अंक मिले और इस खेल में वह एक नंबर पर रहे, जिस कारण उन्हें एक करोड रुपए का इनाम मिला. यह मैच मुल्तान सुल्तान बनाम करांची किंग्स के बीच खेला गया था. इसी मैच में मिथिलेश का दूसरा टीम दसवीं नंबर पर रही. इसमें उसे 25000 हज़ार रुपए मिले.
बता दें कि मिथिलेश का घर नारायणपुर के बजरंग चौक में है. वह अपनी मां और तीन भाई के साथ खपरैल के घर में रहता है. घर से महज़ कुछ ही दूरी पर शराब दुकान में मिथिलेश काम करता है. मिथिलेश की पढ़ाई इंटर तक हुई है. उसने बताया कि विगत 3 वर्षों से मोबाइल पर ऑनलाइन क्रिकेट गेम खेल रहा है. उन्होंने कहा कि ड्रीम 11 से जीती गई राशि से वह अपना और अपने परिवार के लिए एक अच्छा घर बनाएगा अपने बेटी की ब्याह रचाएगा. उसने कहा कि वह इन पैसों से अपने लिए कोई अच्छा सा रोजगार आरंभ करेगा.
ये भी पढ़ें: नीट की तैयारी को लेकर गोल इन्स्टीट्यूट के सेमीनार दिए गए टिप्स, हजारों छात्रों ने लिया हिस्सा