जामताड़ा : शनिवार का दिन मौसम के लिहाज से काफी सुहावना दिन है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, इसके बावजूद भी गर्म हवाएं चल रही है. सुबह से धूप नहीं निकली, फिर भी बदन जल रहा है. सोचिए! ऐसे में धूप खिला होता तो क्या होता. मौसम सुहाना होने के कारण बाजार और सड़कों पर चहल कदमी बढ़ गई है. सुबह से दोपहर तक एकाध बार ही सूर्य देव के दर्शन हुए हैं, इसके बावजूद भी उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. मंद-मंद हवा भी चल रही है पर उसकी भी तासीर गर्म है.
शनिवार को सुबह 8:00 बजे तापमान 32 डिग्री के करीब था, जबकि दोपहर में 38 डिग्री के आसपास है. 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा में 30 से 35 प्रतिशत के बीच आद्रता है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम 38 डिग्री के आसपास है जो बढ़कर 40 तक पहुंच जाता है. उमस भरी गर्मी के कारण लोग थोड़ी बेचैनी जरुर महसूस कर रहे हैं पर धूप नहीं निकलने से बहुत राहत भी मिल रही है. बाजार में ठंढे पेय पदार्थ की मांग बरकरार है. लोग अपने-अपने पसंद के हिसाब से शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. गन्ने के जूस की दुकान पर भारी भीड़ है तो कोल्ड ड्रिंक की चुस्की लेने वाले भी कम नहीं हैं. विज्ञान की मानें तो आज बारिश के आसार नहीं के बराबर हैं, जबकि रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्र की पीटकर हत्या, MEA ने भारतीयों को दी घर से बाहर न निकलने की सलाह