जामताड़ा: रेलवे की लापरवाही कह सकते हैं कि बुधवार देर शाम को दो लोगों की जान चली गई. घटना करीब शाम 6:50 बजे की है. जामताड़ा स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर पोल संख्या 264/13 के सामने लोकल ट्रेन से कटने के कारण दो लोगों की जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस जब यहां से गुजर रही थी तो अचानक से धुएं का गुबार सा उठा जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. भारी मात्रा में गिट्टी उड़ रहे थे उनसे चिंगारी उठ रही थी और तेज आवाज होने लगी. थोड़ी ही दूर जाकर गाड़ी खड़ी हो गई. अंग एक्सप्रेस के रुकने के बाद घबराए लोग ट्रेन से कूद कर भागने लगे. इसी दौरान अप लाइन में बैद्यनाथ धाम लोकल इएमयू गुजर रही थी और इस आपाधापी में दो लोग इसकी चपेट में आ गए. सैकड़ो लोग ट्रेन से उतरकर पैदल ही जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन की ओर निकल गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
यात्रियों ने बताया कि बहुत तेज आवाज, धूल की आंधी और चिंगारी उठने के कारण हम लोग घबरा गए थे और ट्रेन रुकी तो उतरकर भागने लगे. इस भागम भाग में सैकड़ो लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से कुछ लोग जो ज्यादा जख्मी थे उन्होंने स्थानीय बाजार काला झरिया में पट्टी करवाया जबकि ज्यादातर लोग इसी हालत में अपने अगले गंतव्य की ओर बढ़ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे पटरी के किनारे गिट्टी डाला गया था जो तेज गति से आ रही ट्रेन के रगड़ने से आवाज हुआ और उसी से धुएं का आंधी जैसा दिखाई दिया. घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और रेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों शव को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है ताकि उसकी पहचान हो सके. मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि अभी तक दो शवों की बरामदगी हुई है तथा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. घटनास्थल से 3 किलोमीटर का दायरा रेलवे पुलिस जिला प्रशासन मिलकर तलाश रही है. करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद आगे एक्सप्रेस तो रवाना हो गई लेकिन हजारों लोगों की भीड़ देर रात तक पटरी और उसके आसपास लगी रही. जिला पुलिस बल, आईआरबी के जवान लोगों को समझा बूझाकर रेलवे लाइन से दूर करते दिखाई दिए. देर रात को पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली तथा अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.