जामताड़ा: आरपीएफ जामताड़ा सब इंस्पेक्टर आरके पांडे को रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा आरपीएफ की टीम ने एसी बोगी से 63 बोतल देशी शराब जप्त किया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जामताड़ा के एएसआई मो इकबाल खान, आरक्षी पप्पू कुमार एवं स्टाफ को 18183 अप टाटा बक्सर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट के पास एक बैग में रखा हुआ मिला. बैग की जांच करने पर 63 बोतल पाइथन देशी शराब बरामद हुआ. उस बोगी में बैठे यात्रियों से जब बैग के बारे पुछताछ किया गया तो सभी ने बैग को पहचानने से इनकार कर दिया. किसी ने भी इसकी जिम्मेवारी नहीं ली. जामताड़ा आरपीएफ ने बैग सहित शराब को जब्त कर लिया. जप्त किए गए शराब का बाजार मूल्य लगभग 2500 रुपए बताया गया. वहीं जामताड़ा आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आरके पाण्डे ने बताया कि उक्त देशी शराब को जब्त कर के आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग जामताड़ा को सुपुर्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: शराबी पति ने लाठी से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Share.
Exit mobile version