जामताड़ा : आकांक्षा परीक्षा को लेकर रविवार को सुबह से ही जामताड़ा में भरी गहमागहमी का माहौल बना रहा. शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित रही क्योंकि छात्रों की भारी तादाद होने के कारण इन सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. आकांक्षा परीक्षा में मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लैट की परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. सबसे प्रमुख स्टेशन रोड पर स्थित जेबीसी प्लस टू उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र में 850 छात्र मेडिकल परीक्षा देने पहुंचे. इन छात्रों के सुबह ही पहुंचने से इस रोड पर भारी जाम लगा रहा.

इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए उत्कृष्ट प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. गांधी मैदान और न्यू टाउन के मध्य स्थित यह परीक्षा केंद्र भी शहर के व्यस्ततम सड़क पर स्थित है और यहां भी भारी जाम देखी गई. क्लैट की परीक्षा के लिए बोर्ड स्कूल को केंद्र बनाया गया जो बाजार में स्थित है. जिसके चलते बाजार के आसपास के सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. इन सभी केंद्रों के आसपास दिनचर्या आरंभ करने की जरूरी सामानों की मंडी स्थित है, जहां हर दिन आम जरूरत को लेकर लोगों की भीड़ बनी रहती है. हजारों की संख्या में इन सड़कों पर लोगों का दबाव बढ़ने से स्थानीय लोगों को दिनचर्या आरंभ करने में दिक्कत महसूस हुई.

Share.
Exit mobile version