Joharlive Team

जामताड़ा। लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा वापस लाया जा रहा है। दूसरी ओर रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस अपने खर्चे पर घर वापस लाने का काम करेगी। लॉकडाउन में बाहर फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को घर वापसी को लेकर काम शुरू हो गया है।

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार देश के अन्य राज्यों में फंसे सभी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन द्वारा लाने का काम किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेन द्वारा प्रवासी मजदूरों से किराया वसूले जाने पर भी सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी किराया वसूले जाने पर जमकर केंद्र सरकार पर बरसे।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस अपने खर्च पर बाहर से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम करेगी। इसके लिए जितना भी पैसा खर्च होगा करेंगे पीछे नहीं हटेंगे। चाहे उनके लिए जमीन भी बेचना क्यों न पड़े। उन्होंने मजदूरों के लिए 20 लाख रुपए उनके खाते में मदद पहुंचाने के लिए अपनी निधि से देने की घोषणा की।

मजदूरों के घर में भोजन पानी कमी न हो इसके लिए अपनी निधि की राशि खर्च करने के अलावा प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने के लिए पैसा देने की बात कही।

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को मजदूरों से पैसा नहीं लेना चाहिए था, लेकिन पैसा वसूलने का काम किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

लॉकडाउन में झारखंड से काफी संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं। इनमें से पहला जत्थे को स्पेशल ट्रेन से लाने का काम किया गया और स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को लाने का काम जारी है। स्पेशल ट्रेन से मजदूरों से किराया वसूले जाने को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म है।

Share.
Exit mobile version