जामताड़ा : पुलिस जवानों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन एसपी अनिमेष नैथानी द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज 8 अक्टूबर को पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय प्रांगण के खेल मैदान में जामताड़ा पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के बीच फ्रेंडली वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जामताड़ा पुलिस और आरएएफ के जवानों के बीच प्रतियोगिता हुई. जहां जामताड़ा पुलिस इस मैच की विजेता बनी है.
इसे भी देखें : भू-धंसान में तीन घर जमींदोज, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, अफरातफरी
तनाव मुक्त करने में खेल अहम
जामताड़ा पुलिस की अगुवाई कर रहे जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनन्द ज्योति मिंज ने बताया कि रैफ के जवानों का जामताड़ा आगमन हुआ है. इस मौके पर जॉइंट ट्रेनिंग के तहत आज फ्रेंडली मैच हुआ. वालीबॉल मैच खेला गया और जामताड़ा पुलिस विजेता घोषित हुई. जवानों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है, वे मानसिक, शारीरिक रूप से थक जाते हैं, खेल के माध्यम से दिमाग के साथ शरीर को भी सुकून मिलता है. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि एक फेमेलाइजेरेशन अभ्यास है. इसी निमित आज यहां फ्रेंडली मैच खेला गया. इस खेल का उद्देश्य है कि आज के समय में जवानों का जीवन बहुत ही स्ट्रेसफुल हो गया है. स्ट्रेस को कम करने के लिए सबसे अच्छा खेल का माध्यम है.
इसे भी देखें : जीतिया का प्रसाद बांटने पड़ोस में गई थी बुजुर्ग महिला, बाइक सवार अपराधियों ने झपट ली सोने की चेन