Joharlive Team
जामताड़ा। साइबर थाना की पुलिस ने जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के बसई गांव में छापेमारी अभियान चला कर दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के नाम सोमनाथ दास और आलोक दास बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पोसाई गांव के रहने वाले यह दोनों पकड़े गए अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके अड्डे पर जाकर छापेमारी अभियान चलाया और दोनों रंगे हाथ पकड़े गए।
पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 9 सिम, 4 पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाना में पुलिस ने धारा 414/ 419 /420 /467/ 468/ 471 /120बी एवन आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है।
साइबर अपराध के मामले में पूरे देश भर में विख्यात जामताड़ा को साइबर अपराध से मुक्त बनाने को लेकर साइबर थाना की पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके जामताड़ा साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है।