जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव से दो आरोपियों, सफाकत अंसारी और सदाकत अंसारी और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ गांव से इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, एक वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड और 52,500 नगद बरामद किया. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी मुख्य रूप से बैंक अधिकारियों के रूप में लोगों को झांसे में लेते थे और उनकी बैंक संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे. इनके द्वारा किए गए साइबर अपराधों का कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था. इस छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक साइबर चंद्रमणि भारती के साथ सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे.