जामताड़ा: पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। साइबर डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में गठित टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पविया स्थित रायडीह के पास स्थित हरिन तालाब के निकट छापेमारी की, जहां चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में काशिद अंसारी और सादाव अंसारी, दोनों ग्राम कुरुवा थाना कर्माटांड़ के निवासी हैं, जबकि सिद्धीक अंसारी ग्राम पतरोडीह और आशिक अंसारी ग्राम बाकुडीह, दोनों थाना नारायणपुर के निवासी हैं। इन सभी ने रायडीह के हरिन तालाब के पास एकत्र होकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस ने जांच में गिरफ्तार अपराधियों के पास से 23 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और तीन पैन कार्ड बरामद किए हैं। इन आरोपियों का तरीका काफी चालाक था। वे फेसबुक पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और फिर ऐप फाइल भेज कर मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से ठगी करते थे।
इनके कार्यक्षेत्र में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड के विभिन्न राज्य शामिल थे। जामताड़ा साइबर थाना में इस मामले के खिलाफ कांड संख्या 11/25 दर्ज कर आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि फरार दो अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साइबर डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और उसने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में काफी मेहनत की और आखिरकार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने भी बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस साइबर अपराधों पर काफी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और इस तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में काफी अच्छी कार्रवाई की है और उम्मीद है कि इससे साइबर अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।
Read also: BSEB ने जारी किया गाइडलाइन, मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा बैन