जामताड़ा : जिले भर के मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन में मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र डीसी को सौंपा. मनरेगा कर्मियों ने कहा कि हम सरकार से अपना वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में भी सरकार ने हमारे वेतनमान और स्थाईकरण को लेकर आश्वासन दिया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। कई बार चरणबद्ध आंदोलन के बाद सरकार के प्रतिनिधि और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच लिखित वार्ता हुई जिसमें हर बार उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया, लेकिन आज तक मनरेगा कर्मियों के पक्ष में सरकार का कोई निर्णय सामने नहीं आया है।
11 जुलाई से 21 जुलाई तक चरणबद्ध आंदोलन
मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत गुरुवार से लेकर 17 जुलाई तक पूरे राज्य में मनरेगा कर्मी सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के वादा खिलाफी का पोस्टर लगाएंगे और जनता का समर्थन प्राप्त कर इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने का काम करेंगे। 18 से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा और 20 जुलाई को ही राज्य स्तर पर रांची में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 21 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मनरेगा कर्मी मशाल जुलूस निकालेंगे और 22 जुलाई से राज्य भर के मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.